घर में घुसकर चावल चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा सिविल लाइन पुलिस…- भारत संपर्क


बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती इलाके में घर में घुसकर घरेलू सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए सामान भी जब्त कर लिए गए हैं।
प्रार्थी मीना सिंह ठाकुर, निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच उसके घर का ताला तोड़कर राहुल सिंह ठाकुर नामक युवक ने घर में रखे 01 घरेलू गैस सिलेंडर, 01 सीलिंग पंखा, 02 प्लास्टिक कुर्सियां और 150 किलोग्राम चावल चोरी कर लिए हैं।
पुलिस ने तत्काल मामला तहत दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी राहुल सिंह ठाकुर (उम्र 29 वर्ष), निवासी बिरकोना थाना कोनी, हाल मुकाम जतिया तालाब के आगे, पन्ना नगर, मिनी बस्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसके घर से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, 02 प्लास्टिक कुर्सियां और 12 किलोग्राम चावल बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
सिविल लाइन पुलिस की तत्परता से आरोपी जल्द ही चढ़ा हत्थे, मामले की जांच जारी है।
Post Views: 3
