सट्टा खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी, सिविल लाइन पुलिस की…- भारत संपर्क



बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जुआ और सट्टा खेल पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेली नाका चौक क्षेत्र में दबिश देकर एक सट्टोरिये को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी एवं नगद राशि जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का नाम शैलेश कुमार कश्यप (उम्र 49 वर्ष) है, जो तिफरा निवासी है। आरोपी मुंगेली नाका चौक इलाके में सट्टा लिखते हुए पकड़ा गया। सिविल लाइन पुलिस की टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि शैलेश अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर लंबे समय से सट्टा गतिविधियों में संलिप्त था। जांच के दौरान जिन अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, उनके विरुद्ध भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही, आरोपी शैलेश कश्यप के खिलाफ पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है, ताकि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनी रहे और भविष्य में इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Post Views: 9