गुरुद्वारे में चोरी करने वाले गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने…- भारत संपर्क



बिलासपुर,
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा नगर स्थित वाल्मीकि गुरुद्वारे में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए बिलासपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी की रकम से 20,000 रुपये में एक मारुति 800 कार भी खरीदी थी, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लोहे की रॉड, चोरी की गई तीन तलवारें (कृपाण) और मारुति 800 कार (क्रमांक CG-10 ZD-0959) बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी:
- मानस उर्फ सोनू सिंह (22), निवासी ओमनगर, डल्ला गली के पीछे
- आशीष लाल (22), निवासी कुम्हार पारा, जरहाभाठा
- अविनाश उर्फ बंटी रात्रे (19), निवासी शिवनाथ मार्ग, जरहाभाठा
प्रार्थी हरप्रीत सिंह ने 16 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने 15 अप्रैल की रात को वाल्मीकि गुरुद्वारे का चैनल गेट और दरवाजा तोड़कर दान पेटी से 22,000 रुपये नकद, तीन बड़ी कृपाणें और एक छोटी कृपाण चुरा ली थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में कैद संदिग्धों के आधार पर आशीष लाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
तीनों आरोपियों को 22 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Post Views: 2
