होटल में सिविल लाइन पुलिस की दबिश, जुआ खेलने वाले पकड़ाए- भारत संपर्क

0

होटल में सिविल लाइन पुलिस की दबिश, जुआ खेलने वाले पकड़ाए

कोरबा। शहर से लगे सिविल लाइन एरिया में संचालित होटल टाप इन टाउन के कमरा नं. 114 में कुछ व्यक्ति ताश पत्तो से पैसे का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर सिविल लाईन थाना रामपुर से आरक्षक योगेश राजपूत, अर्जून सिंह कंवर, शेख शहबान के साथ होटल टाप एण्ड टाउन में दबिश दी गई। होटल के कमरा नं. 114 में अफसर खान पिता मुस्तफा खान 44 वर्ष निवासी इंदिरा मार्केट म.नं. 842, रवि शंकर केसरी पिता मोहर लाल केसरी 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास रामपुर, रवि कुमार साव पिता कल्लू साव 29 वर्ष रामपुर बस्ती शिव मंदिर के पास मुकेश अग्रवाल पिता जगन्नाथ अग्रवाल 42 वर्ष निवासी एमआईजी आरपी नगर फेस 2 , मोहन लाल महिलांगे पिता स्व. ब्रम्हा राम महिलांगे 53 वर्ष एमपी नगर एलआईजी 101, राजू साहनी पिता राजकुमार साहनी 27 वर्ष निवासी धंनजय के मकान में किराया पर रिस्दी थाना सिविल लाईन के द्वारा दॉव लगा कर जुआ खेलते हुए पाया गया।उक्त जुआडियों के पास एवं फड़ से नगदी राशि 27 हजार 830 रूपये एवं नगदी रकम,ताश की पत्तियां आदि बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 5 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं| पाली से उत्तर प्रदेश जा रहे मवेशी तस्कर सहित 4 गिरफ्तार, 17…- भारत संपर्क