दावे दुनिया हिलाने वाले नुकसान निल बटे सन्नाटा…इजराइल और ईरान के बीच ‘हवा हवाई जंग’… – भारत संपर्क

0
दावे दुनिया हिलाने वाले नुकसान निल बटे सन्नाटा…इजराइल और ईरान के बीच ‘हवा हवाई जंग’… – भारत संपर्क
दावे दुनिया हिलाने वाले-नुकसान निल बटे सन्नाटा...इजराइल और ईरान के बीच 'हवा-हवाई जंग'

ईरान इजराइल वॉर

13 अप्रैल को ईरान ने बड़े ऐलानिया तरीके से इजराइल पर हमला किया. हमला 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल के साथ किया गया था. लेकिन इजराइल को इस हमले से कोई खास नुकसान नहीं हुआ और ईरान ने भी बयान दे दिया कि उसने अपने कमांडर की मौत का बदला ले लिया है. अब इजराइल ने पलटवार किया है और इस जवाबी कार्रवाई में भी एक जैसा सूरत-ए-हाल देखने मिल रहा है.

ईरान पर इजराइल का ये हमला बीती रात किया गया. हमले के फौरन बाद ईरान ने अपना हवाई यतायात बंद कर दिया और देश में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया. पश्चिमी मीडिया के मुताबिक इजराइल ने ईरान के साथ-साथ सीरिया और इराक पर भी हमला किया है. लेकिन कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही हैं जिसमें इन हमलों को नकारा जा रहा है. दोनों ही देशों के हमलों में किसी देश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन पूरी दुनिया में डर का माहौल पैदा हो गया है.

हमले से ईरान को नहीं हुआ नुकसान

ईरान के सरकारी टीवी ने सेना के एक वरिष्ठ कमांडर सियावोश मिहंददोस्त के हवाले से कहा है कि रात हुए हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस्फहान में रात भर सुनाई दिए धमाकों जैसा शोर एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा एक ‘संदिग्ध वस्तु’ को निशाना बनाने की वजह से सुनाई दिया था.

इजराइल ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

तुर्की मीडिया के मुताबिक ईरान पर हुए हमले की पुष्टी अभी तक किसी भी इजराइली अधिकारी ने नहीं की है. हालांकि कुछ पश्चिमी मीडिया ने ये दावा किया है कि ये हमला इजराइल ने किया है.

दुनिया हुई परेशान

इजराइल ईरान टेंशन ने दुनिया की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं. रूस-युक्रेन युद्ध, रेड सी में हूतियों के हमलों ने पहले से महंगाई बढ़ा रखी थी, अब इजराइल ईरान के झगड़े के बाद से सोना और तेल के दाम और आसमान छूने लगे हैं. हमले के बाद कई देशों ने ईरान और इजराइल जाने से अपने नागरिकों को मना किया है. ऑस्ट्रेलिया ने ताजा स्थिति का हवाला देते हुए अपने नागरिकों से कहा है कि यदि संभव हो तो इजराइल छोड़ दें. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के साथ दर्जनों देशों ने अपने नागरिकों को दोनों देशों की यात्रा करने से परहेज करने की हिदायत दी थी.

ईरान के समर्थक माने जाने वाले रूस ने दोनों देशों के बीच की टेंशन से कुछ न हासिल होने की बात कही थी. जबकि इस मसले पर पूरे मिडिल ईस्ट से लेकर एशिया और पश्चिम तक चर्चा तेज है. यूएन में भी मामला उठ चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क