पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज, मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया

एक्ट्रेस का ये ब्लैक आउटफिट लुक भी रीक्रिएट किया जा सकता है. एक्ट्रेस ने ब्रालेट स्टाइल शॉर्ट जंप सूट कैरी किया है और साथ में लॉन्ग जैकेट पेयर की है, जिसपर मैचिंग एम्ब्रॉयडरी कई गई है. एक्ट्रेस ने लेयर चेन में पेंडेंट कैरी किया है. एक्ट्रेस ने ब्राउन हाई हील्स से लुक को पूरा किया है.