पाकिस्तान में आफत बनकर बरस रहे बादल, अबतक 37 लोगों की मौत | Clouds are becoming a… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में आफत बनकर बरस रहे बादल, अबतक 37 लोगों की मौत | Clouds are becoming a… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में आफत बनकर बरस रहे बादल, अबतक 37 लोगों की मौत

पाकिस्तान में आफत बनकर बरस रहे बादल

मार्च आ गया है… आम तौर पर माना जाता है कि मार्च में गर्मी पड़ने लगती है. लेकिन इस बार मौसम ने करवट ली है और भीषण बारिश देखने को मिल रही है. पाकिस्तान में पिछले 48 घंटे में भयंकर बारिश में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई मकान भी ढह गए हैं.

पड़ोसी देश पाकिस्तान में बादल आफत बनकर बरसे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण कई घर ढह गए हैं और खासकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूस्खलन की वजह से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो गया है. लोगों के लिए बारिश आफत बनकर आई है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए शहबाज शरीफ, दूसरी बार संभालेंगे कमान

37 लोगों की मौत

पिछले 2 दिनों से पाकिस्तान में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गुरुवार रात से अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. पाकिस्तान के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं कई जगहों पर तेज बर्फबारी हो रही है. इस मौसम में आए बदलाव की वजह से लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बर्फबारी-बारिश और लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, कई मौतें, अब ऐसे हैं हालात

सड़कें बुरी तरह प्रभावित

बाढ़ के कारण पानी भर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे अधिकारियों को लोगों को निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ा. 48 घंटों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर, स्वात, निचले दीर, मलकंद, खैबर, पेशावर, उत्तर, दक्षिण वजीरिस्तान और लक्की मारवात सहित दस जिलों में हुई मूसलाधार बारिश में 37 लोग घायल हो गए हैं. कई सड़कें बुरी तरह प्रभावित हैं एनडीएमए ने यात्रियों से पहाड़ी इलाकों की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही राहत-बचाव का काम भी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क