भिंड में दूषित पेयजल सप्लाई पर सख्त हुए CM मोहन यादव, कारण बताओ नोटिस जारी … – भारत संपर्क

0
भिंड में दूषित पेयजल सप्लाई पर सख्त हुए CM मोहन यादव, कारण बताओ नोटिस जारी … – भारत संपर्क

एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने राज्य की जनता के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं. विकास कार्यों से लेकर जनता के दुख सुख और हितों का हमेशा ख्याल रखते हैं. उन्होंने भिंड जिले में दूषित पानी की सप्लाई पर एक्शन लिया है. उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में कड़े निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद संचालनालय की ओर से जिम्मेदार ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने साथ ही जांच समिति गठित कर दी गई है.
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर भिंड जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र फूंफ के वार्ड नंबर 5, 6 और 7 में 10 जून को दूषित पेयजल की आपूर्ति पर सख्त रुख अपनाया है. मामले की शिकायत पर संचालनालय नगरीय प्रशासन और विकास ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है ये मामला काफी गंभीर है. इसकी जांच की जानी चाहिए.
ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी
संचालनालय की ओर से कार्रवाई करते हुए फूंफ में पेयजल का संचालन और संधारण कार्य के ठेकेदार मेसर्स कल्याण टोल इन्फा प्रा.लि. इन्दौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ठेकेदार पर दूषित जल सप्लाई करने का मामला सामने आया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के सख्त निर्देश पर संबंधित अधिकारी, परियोजना प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में दूषित पानी की सप्लाई पर दो कार्य दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
दूषित पानी की सप्लाई के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता स्तर पर जांच समिति गठित की गई और जांच प्रतिवेदन दो दिन में दिये जाने के निर्देश भी जारी किये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिजिक्स पढ़ाते-पढ़ाते टीचर पर चढ़ा भूत? भरी क्लास में करने लगा ऐसी हरकतें…देखें…| टमाटर, मिर्च लगाकर ग्राम झोडि़याबाड़म की दीदियां बदल रही है अपनी जिंदगी की तस्वीर – भारत संपर्क न्यूज़ …| समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ‌ने पितृ पक्ष में वृद्धाश्रम…- भारत संपर्क| खाना खिलाने के बहाने ले गया, फिर ऑटो ड्राइवर ने की हैवानियत… जबलपुर में ब… – भारत संपर्क| Amazon Great Indian Festival सेल में 30 हजार से सस्ते 5 लैपटॉप, 57 फीसदी तक… – भारत संपर्क