CM मोहन यादव ने खरीदे मिट्टी के दीये, ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को आगे बढ़ाने का… – भारत संपर्क

0
CM मोहन यादव ने खरीदे मिट्टी के दीये, ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को आगे बढ़ाने का… – भारत संपर्क

दीये खरीदते सीएम मोहन यादव
आज देश भर में धनतेरस की धूम है. आज दिवाली के लिए खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आज के दिन दीये खरीदने बाजार निकले. उन्होंने धनतेरस के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा की खरीदारी की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवाली की खरीदारी के दौरान वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी के मिशन वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धनतेरस पर्व पर राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम के पास मिट्टी के दीपक की दुकान से दीये खरीदे. उन्होंने कारीगर सुनील, लकी प्रजापति और बबलू प्रजापति से दीये खरीदे. मुख्यमंत्री ने मिट्टी के दीये बनाने वाले कारीगरों से उनका हाल चाल पूछा. उनकी कमाई और परिवार के बारे में जाना.

दीपोत्सव का आनंद और स्वदेशी का संकल्प…
आज धनतेरस के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा एवं मिट्टी के दीये की खरीदारी की।
दुकानदार भाई के चेहरे की प्रसन्नता ने त्यौहार के आनंद को दोगुना कर दिया!#VocalForLocal pic.twitter.com/mmuoInBjmd
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 29, 2024

बाजार छूट को लेकर सीएम का जताया आभार
दीयों के कारीगरों ने त्यौहारों के दौरान पथ विक्रेताओं को बाजार छूट से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के इरादों के अनुरूप वोकल फॉर लोकल को लेकर प्रतिबद्ध हैं. वो भी स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं.
धनतेरस से एकादशी तक सभी शहरों में छूट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धनतेरस से एकादशी तक सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पथ विक्रेताओं से बाजार शुल्क नहीं लिया जाएगा. सभी व्यक्ति आनंद और उत्साह से दीपावली का पर्व मनाएं, राज्य सरकार ने यह निर्णय सभी के आनंद के लिए लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन के तहत वोकल फॉर लोकल को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क