CM मोहन यादव ने 1000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र और जल कलश… – भारत संपर्क

0
CM मोहन यादव ने 1000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र और जल कलश… – भारत संपर्क

नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण, केन-बेतवा और पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना, जल कलश यात्रा के शुभारंभ तथा पुलिस कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रमोशन के लिए आयोजित यह कार्यक्रम त्रिवेणी के समान है. तीनों का लक्ष्य जन कल्याण तथा प्रदेश का विकास है.
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरता और शौर्य का परिचय देने वाले 24 पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करते हुए उन्हें पदोन्नत पद के स्टार लगाए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक हजार नव नियुक्त अभ्यर्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वर्चुअली नियुक्ति पत्र वितरित किए तथा प्रतीक स्वरूप 9 अभ्यर्थियों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान दीप प्रज्जवलित कर मां नर्मदा के जल को कलश में प्रवाहित कर केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल कलश यात्रा के पांच रथों को झंडी दिखाकर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर से रवाना किया. यात्रा के तहत एक सौ एलईडी प्रचार रथ, केन बेतवा पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना के लाभान्वित 17 जिलों के करीब 3600 ग्रामों में प्रचार-प्रसार के लिए भेजे जा रहे हैं. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला,जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद वी.डी. शर्मा, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें

केन-बेतवा, पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से बदलेगा जीवन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर के भारत की नई तस्वीर हमारे सामने हैं. कोविड काल में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की रक्षा के साथ-साथ 100 से अधिक देशों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराकर पूरी दुनिया को अपनी दूरदर्शिता और कार्यक्षमता का परिचय कराया. देश में उनके नेतृत्व में हो रहे नवाचार और नई तकनीक के उपयोग से जनसामान्य का जीवन आसान हुआ है. प्रदेश का बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र जल की कमी के कारण पिछड़ा था. केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र के लोगों का जीवन सरल एवं आनंदमयी बनेगा.
एमपी के साहसी पुलिस बल पर हमें है गर्व- मुख्यमंत्री यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और संचार साधनों से वंचित क्षेत्र में रहकर नक्सलियों का सामना करने और उन पर नियंत्रण पाने वाले पुलिस जवानों पर हमें गर्व है. पुलिस का कार्य केवल नौकरी नहीं, देशभक्ति और जनसेवा का संकल्प भी है. नक्सलियों को धूल चटाने वाले वीरों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करते हुए उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर हम गौरवान्वित हैं.
वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना जल कलश यात्रा प्रदेश के विकास और प्रगति का संकल्प है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा लिया गया नदियों को जोड़ने का संकल्प मध्य प्रदेश में पूरा हो रहा है. वर्ष 2003-04 में यहां सिंचाई का रकबा मात्र 7 लाख हेक्टेयर था, जो आज बढ़कर लगभग 47 लाख हेक्टेयर हो गया है. वर्ष 2025 तक इसे बढ़ा कर 65 लाख हेक्टेयर तथा वर्ष 2047 तक एक करोड़ 55 लाख हेक्टेयर करना हमारा लक्ष्य है.

बुंदेलखंड अब हरा-भरा और समृद्धशाली क्षेत्र होगा
सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. सूखा और गरीब कहलाने वाला बुंदेलखंड अब हरा-भरा और समृद्धशाली क्षेत्र होगा. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि पुलिस जवानों के त्याग और शौर्य का मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सम्मान पुलिस जवानों के प्रति उनके स्नेह को प्रदर्शित करता है.
उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक हुए पदोन्नत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट के कमकोदादर में 14 दिसंबर 2023 को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करने वाले 24 पुलिस कर्मियों को क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की. इनमें उपनिरीक्षक उपेन्द्र दुबे, नामदेव शर्मा, सहायक उप निरीक्षक हॉकफोर्स अतुल कुमार शुक्ला, अरूण मिश्रा, मनोज कापसे, लोकेन्द्र सिंह जादौन, दिलीप उईके, प्रधान आरक्षक हॉकफोर्स अजीज अली, रविंद्र कुमार, संदीप सिंह, रामकुमार नवरेती, फूलचंद कुशवाह, ब्रज मोहन गुर्जर, आरक्षक हॉकफोर्स राजेश कुमार, कमल वैष्णव, रायसिंह वर्मा, अनुराग सिंह यादव, पवन कुमार, आशिफ खान, अरविंद कुमार सोनी, अरविंद कुमार यादव, सतीश मात्रे, महिपाल चंदेला और लोकेन्द्र सिंह सिकरवार शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क