किर्गिस्तान में फंसे एमपी के छात्रों से CM मोहन यादव ने की बात, दिया सुरक्ष… – भारत संपर्क

0
किर्गिस्तान में फंसे एमपी के छात्रों से CM मोहन यादव ने की बात, दिया सुरक्ष… – भारत संपर्क

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव
किर्गिस्तान के हालात से चिंतित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वहां शिक्षा हासिल करने गए राज्य के छात्रों से फोन पर बात की. सीएम ने इन छात्रों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया. सीएम मोहन यादव ने छात्रों से बात करते हुए कहा कि हमें वहां के हालात की पूरी जानकारी है, मोदी सरकार किर्गिस्तान में रह रहे सभी छात्रों के लिए विशेष रूप से चिंतित है. सीएम यादव ने कहा कि मोदी सरकार इस समस्या के हल के लिए हर संभव उपाय करने में जुटी है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोदी सरकार को यहां फंसे हुए छात्रों की समस्या के बारे में पूरी जानकारी है. उन्होंने छात्रों से बात करते हुए कहा कि वे चिंतित ना हों, हम सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्रों से संवाद…#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Ymk1urm3Ll
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 21, 2024

वतन कब वापस लौटेंगे छात्र?
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छात्र हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करें. बहुत जल्द उनकी परीक्षा होने वाली है. सभी मन लगाकर परीक्षा दें, जिसके बाद ढाई महीने तक उनका अवकाश रहेगा. इस दौरान सभी छात्र वापस आ सकते हैं.
डॉ मोहन यादव ने किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की. मुख्यमंत्री ने उन छात्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की स्थिति वे मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन से बात कर सकते हैं, और राज्य सरकार को भी सूचित कर सकते हैं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
एमपी से 1200 छात्र फंसे हैं
वर्तमान में मध्य प्रदेश से 1200 से छात्र किर्गिस्तान में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. बातचीत के दौरान विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि वह इस समय हॉस्टल में रह रहे हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं. डॉ मोहन यादव ने भी कहा कि किर्गिस्तान में रह रहे इन सभी छात्रों से सरकार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और किर्गिस्तान की सरकार के संपर्क में हैं और छात्रों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टमाटर, मिर्च लगाकर ग्राम झोडि़याबाड़म की दीदियां बदल रही है अपनी जिंदगी की तस्वीर – भारत संपर्क न्यूज़ …| खाना खिलाने के बहाने ले गया, फिर ऑटो ड्राइवर ने की हैवानियत… जबलपुर में ब… – भारत संपर्क| Amazon Great Indian Festival सेल में 30 हजार से सस्ते 5 लैपटॉप, 57 फीसदी तक… – भारत संपर्क| *breaking jashpur:- 11लाख की ठगी का आरोपी ओडिसा से गिरफ्तार,पुलिस ने ठगी की…- भारत संपर्क| IPL और नई NCA की चमक-धमक के बीच BCCI की हो रही थू-थू, कानपुर टेस्ट बना शर्म… – भारत संपर्क