*दोकड़ा के आत्मानंद स्कूल में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं सीएम…- भारत संपर्क

0
*दोकड़ा के आत्मानंद स्कूल में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं सीएम…- भारत संपर्क

दोकड़ा। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां के आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम मैडम कौशल्या साय शामिल हुईं। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में कमला पवार एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन चौधरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिनका संस्था प्रमुख सलमोन तिर्की ने स्वागत किया। मां शारदे की अराधना के बाद योगाभ्यास किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भी योग किया।
इस मौके पर मैडम सीएम श्रीमती साथ ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का निवास होता है, इसके लिए नियमित रूप से प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। जिससे निरोगी काया एवं भरपूर ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं प्रतिदिन योगाभ्यास करती हूँ जिसरे कारण आज मैं स्वस्थ एवं निरोग हूँ और मुझे आज तक चश्मा की आवश्यकता महसूस नहीं हुई है, यह सब योग से ही संभव हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नियमित दिनचर्या होना आवश्यक है हर कार्य निर्धारित समय पर होने से मन प्रसन्न रहता है एवं नये-नये विचार मन में आते हैं। अपने व्यक्तिगत जीवन के अनेक उदाहण देते हुए उन्होंने योग के महत्व पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कर सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क