*सीएम साय ने छग बोर्ड के टॉपर्स सहित उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा…- भारत संपर्क

0
*सीएम साय ने छग बोर्ड के टॉपर्स सहित उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा…- भारत संपर्क

जशपुर/रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जारी हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा में सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने दसवीं की टॉपर छात्रा जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं की टॉपर छात्रा महक अग्रवाल को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री साय ने असफल विद्यार्थियों से निराश नहीं होने, निरंतर मेहनत करते रहने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये। जिसमें दसवीं में क्रमशः जशपुर की सिमरन शब्बा, गरियाबंद की मोनिशा और जशपुर के ही श्रेयांश यादव टॉप थ्री में रहे। वहीं बारहवीं में क्रमशः महासमुंद की महक अग्रवाल, बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ और जशपुर की आयुषी गुप्ता व बलौदाबाजार की प्रीति टॉप थ्री में रहीं। दसवीं का परीक्षा परिणाम 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा।

IMG 20240509 WA0014

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क| चक्रधर समारोहः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू की सुरमयी प्रस्तुति से देर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| BSc के साथ-साथ करें MSc… IPU में इस ड्यूल डिग्री प्राेग्राम में काउसलिंग से…| Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क