16 फरवरी की हड़ताल टालने सीएमडी ने की अपील- भारत संपर्क

0

16 फरवरी की हड़ताल टालने सीएमडी ने की अपील

कोरबा। आगमी 16 फरवरी को संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित होने वाली हड़ताल को लेकर यूनियन की तैयारी जोरों पर है। इस बीच एसईसीएल मुख्यालय में संचालन समिति की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।प्रबंधन ने बातचीत के दौरान यूनियन के समक्ष हड़ताल पर नहीं जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने ऊर्जा के लिए कोयले की जरूरत का ध्यान देते हुए यूनियन से हड़ताल से संबंधित दिए गए प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने के लिए कहा। हालांकि सीएमडी के प्रस्ताव को यूनियन ने अस्वीकार कर दिया है। हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
संचालन समिति की बैठक में कोयला खदानों से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रबंधन ने इस कार्य में यूनियन से मदद मांगी। कंपनी के समक्ष सरकार की ओर से प्रदान किये गए लक्ष्य के अनुसार रोजाना खनन पर जोर दिया। बैठक में एसईसीएल के वित्त निदेशक जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना एन फ्रेंकलीन जयकुमार, संचालन समिति के सदस्य नाथूलाल पांडे एचएमएस, हरिद्वार सिंह एटक, सुजीत कुमार सिंह बीएमएस, गोपाल नारायण सिंह एसकेएमसी, वीएम मनोहर सीटू और एके पांडे सीएमओएआई सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष उपस्थित थे। यूनियन नेताओं ने बताया कि ने बताया कि 16 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल में बीएमएस को छोड़कर देश भर की सभी ट्रेड यूनियन शामिल हो रही है। यह हड़ताल कोयला उद्योग में भी सफल होगा, इसके लिए यूनियन ने तैयारी शुरू की है। हड़ताल के कारणों से मजदूरों को अवगत कराया जा रहा है। इसके लिए गेट मीटिंग तक की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क