सीएमडी ने गेवरा माइंस का लिया जायजा, उत्पादन और डिस्पैच…- भारत संपर्क

0

सीएमडी ने गेवरा माइंस का लिया जायजा, उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने दिया निर्देश

कोरबा। खदानों के निगेटिव ग्रोथ ने कंपनी प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है। जिसे लेकर आला अधिकारी लगातार खदानों का दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा गेवरा खदान पहुंचे। सभी पैच में पहुंचकर खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उत्पादन एवं डिस्पैच में वृद्धि पर ज़ोर दिया।
शनिवार को एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा गेवरा खदान के दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने खदान के सभी पैच में जाकर कोयला खनन एवं ओबीआर कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। गेवरा टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने खदान के परफॉर्मेंस की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले महीनों में इस वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन एवं डिस्पैच में वृद्धि लाने के लिए टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात रहे कि चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर महीने में एसईसीएल ने पूरी ताकत झोंकने के बाद 12.4 मिलियन टन कोयला खनन किया है। यह खनन अक्टूबर 2023 में किए गए खनन से 1.6 मिलियन टन कम है। पिछले वर्ष इसी माह में कंपनी ने 14 मिलियन टन कोयला खनन किया था। इस तरह कंपनी के उत्पादन में 11.1 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है। कोयला खनन में यह गिरावट पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा देखी जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अप्रैल से अक्टूबर तक यानि वित्तीय वर्ष के सात महीने में 43.9 मिलियन टन कोयला खनन किया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अप्रैल से अक्टूबर के बीच 91.7 मिलियन टन खनन किया था। यहां भी 8.6 फीसदी नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है। यह नेगेटिव ग्रोथ न सिर्फ उत्पादन में बल्कि कोयला परिवहन में भी दर्ज किया जा रहा है। इससे कंपनी की चिंता बढ़ गई है। अक्टूबर के महीने में कोयला लदान में पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 13.8 फीसदी का नेगेटिव ग्रोथ दर्ज किया गया था। कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल नेगेटिव ग्रोथ से पीछा नहीं छुड़ा पा रही है। अक्टूबर महीने में कोयला उत्पादन में 11.1 फीसदी नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है। इससे कोयला कंपनी की चिंता बढ़ गई है। यह नेगेटिव ग्रोथ पिछले साल इसी अवधि की तुलना में भी ज्यादा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क| Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 12वीं…| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …