शासन के निर्देश के बाद भी सीएमओ की अनदेखी,दैनिक, सप्ताहिक…- भारत संपर्क
शासन के निर्देश के बाद भी सीएमओ की अनदेखी,दैनिक, सप्ताहिक सब्जी बाजार की दूर नहीं हुई समस्या
कोरबा। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत लगाए जाने वाले दैनिक, सप्ताहिक सब्जी बाजार के संबंध में की गई शिकायत और शासन से निर्देश मिलने के बाद भी सीएमओ की अनदेखी से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। वार्ड 4 के लोगों की तरफ से कलेक्टर को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में लगाए जाने वाले सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने के संबंध में वार्ड कमांक 04 आजाद नगर बाजार मोहल्ला के वार्ड वासियों ने कई बार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा मुख्य नगर पालिकाधिकारी कटघोरा, को मौखिक एवं लिखित कई बार शिकायत दी जा चुकी है।साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। जिस पर उनके निज सचिव के द्वारा भी सीएमओ को इस पूरे मामले में संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद सीएमओ की हठधर्मिता एवं मनमानी पूर्ण रवैये के कारण वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करवाने की कृपा करने का आग्रह किया गया है।