चुनाव से पहले सस्ती हुई सीएनजी, यहां 2.5 रुपए किलो तक घटे…- भारत संपर्क


सीएनजी के दाम हुए कम (सांकेतिक तस्वीर)
चुनाव आयोग इस महीने में किसी भी क्षण देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बीच आम लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है, वो है सीएनजी के दाम में 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम तक की कटौती होना. महंगाई के जमाने में सीएनजी के दाम में ये कटौती लोगों को पूरे महीने में बड़ी राहत की उम्मीद देती है.
सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी के दाम में 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती की है. इसके बाद सीएनजी का दाम 73.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है. एमजीएल मुख्य तौर पर देश की आर्थिक राजधानी में सीएनजी की सप्लाई और बिक्री करती है.
इस वजह से घटे सीएनजी के दाम
एमजीएल ने मंगलवार देर शाम को एक बयान जारी कर सीएनजी के दामों में कटौती की जानकारी दी. साथ ही बताया कि गैस की प्रोडक्शन लागत में कमी आई है, जिसकी वजह से सीएनजी की कीमत में कटौती की गई है. नई कीमतें 5 मार्च की मध्यरात्रि से ही लागू हो जाएंगी. प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आने की वजह से आने वाले दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भी सीएनजी के दाम घटने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इस बीच चुनाव की घोषणा भी होना है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में इतनी है सीएनजी की कीमत
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो सीएनजी के दाम घटने की खबर है. लेकिन अभी देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (एनसीआर) में सीएनजी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. हो सकता है यहां गैस की कीमतें बाद में घट जाएं.
अभी दिल्ली में सीएनजी का दाम 76.59 रुपए प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ये दाम 81.20 रुपए प्रति किलोग्राम है. इन सभी इलाकों में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( IGL) सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करती है.