कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ ने की भाजपा नेत्री पर…- भारत संपर्क
कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ ने की भाजपा नेत्री पर कार्रवाई की मांग, किसान पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग
कोरबा। आदिवासी किसान की थाना परिसर में भाजपा नेत्री और सहयोगियों ने बर्बरता से पिटाई कर दी। जिन पर लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही है। अब कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ ने भाजपा नेत्री पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा नेत्री द्वारा बांकी मोंगरा में 7 जून को शाम 4.30 से 5.00 बजे के आसपास गजरा मैदान के समीप आदिवासी किसान बलवान सिंह को साईड देने के विवाद को लेकर सरेराह मारपीट किया गया था। वहां से मारते हुए थाने लाकर थाना परिसर में भी भाजपा महिला नेत्री ज्योति महंत के द्वारा मारपीट की गई। पुलिस के द्वारा भी कोई हस्तक्षेप न कर उसके हौसले को बढ़ाया गया। 7 जून को बलवान सिंह के मामले में केस दर्ज कर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई, उल्टा 9 जून को ज्योति महंत के द्वारा बांकी मोंगरा थाना में झूठी एफआईआर फर्जी छेड़खानी को लेकर दर्ज करायी गई है, जो कि सरासर गलत है। इस तरह की कोई घटना ही नहीं हुई थी।मामले को पूरी से दबाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग भाजपा नेत्री के साथ दिखता है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।संगठन के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बलवान सिंह के उपर दर्ज हुए अपराध को वापस लेते हुए भाजपा नेत्री के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।