कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ ने की भाजपा नेत्री पर…- भारत संपर्क

0

कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ ने की भाजपा नेत्री पर कार्रवाई की मांग, किसान पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग

कोरबा। आदिवासी किसान की थाना परिसर में भाजपा नेत्री और सहयोगियों ने बर्बरता से पिटाई कर दी। जिन पर लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही है। अब कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ ने भाजपा नेत्री पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा नेत्री द्वारा बांकी मोंगरा में 7 जून को शाम 4.30 से 5.00 बजे के आसपास गजरा मैदान के समीप आदिवासी किसान बलवान सिंह को साईड देने के विवाद को लेकर सरेराह मारपीट किया गया था। वहां से मारते हुए थाने लाकर थाना परिसर में भी भाजपा महिला नेत्री ज्योति महंत के द्वारा मारपीट की गई। पुलिस के द्वारा भी कोई हस्तक्षेप न कर उसके हौसले को बढ़ाया गया। 7 जून को बलवान सिंह के मामले में केस दर्ज कर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई, उल्टा 9 जून को ज्योति महंत के द्वारा बांकी मोंगरा थाना में झूठी एफआईआर फर्जी छेड़खानी को लेकर दर्ज करायी गई है, जो कि सरासर गलत है। इस तरह की कोई घटना ही नहीं हुई थी।मामले को पूरी से दबाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग भाजपा नेत्री के साथ दिखता है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।संगठन के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बलवान सिंह के उपर दर्ज हुए अपराध को वापस लेते हुए भाजपा नेत्री के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क