कोयला लोड ट्रक पलटा, केबिन में फंसकर चालक घायल- भारत संपर्क
कोयला लोड ट्रक पलटा, केबिन में फंसकर चालक घायल
कोरबा। उरगा-हाटी मार्ग पर तेजरफ्तार ट्रक पलट गया। केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक फंसकर घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना करतला थाना अंतर्गत उरगा-हाटी मुख्य मार्ग पर कोटमेर के पास हुई। कोयला लदा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। इससे सडक़ पर कोयला बिखर गया। वहीं ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक अंदर ही फंस गया। घटना की सूचना राहगीरों ने करतला पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। घायल होने पर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के तेज रफ्तार में आवाजाही करने से आए दिन इस तरह की दुर्घटना हो रही है।