कोयला मंत्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर दिया जोर, गेवरा…- भारत संपर्क

0



कोयला मंत्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर दिया जोर, गेवरा खदान का लिया जायजा, कामगारों से किया संवाद

कोरबा। गुरुवार की सुबह कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी एसईसीएल गेवरा पहुंचे। यहां पर सीआईएसएफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद श्री रेड्डी गेवरा खदान के अवलोकन के लिए रवाना हो गए।इसके पहले हेलीपेड पर एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन एवं अन्य अधिकारियों ने कोयला मंत्री की अगवानी की।प्रोटोकाल के अनुसार कोयला मंत्री ने गेवरा माइंस का अवलोकन किया। जिसके बाद एसईसीएल के कामकाज की समीक्षा बैठक ली।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र के व्यू प्वाइंट से खदान का जायजा लिया।अधिकारियों द्वारा गेवरा परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई।कोयला मंत्री ने कामगारों से संवाद किया। वे शॉवेल ऑपरेटर, डम्पर ऑपरेटर से खदान में मिले व उनके साथ केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा।श्री रेड्डी ने सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर देते हुए सर्फेस माइनर का ऑपरेशन देखा। उन्होंने कोयला उत्पादन और परिचालन उत्कृष्टता में उत्कृष्ट योगदान के लिए समर्पित एसईसीएल कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

बॉक्स
काला झंडा दिखाने से पहले पुलिस ने रोका

मंत्री और अधिकारियों को काला झंडा दिखाने से पहले पुलिस ने रोक लिया। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में कोयला मंत्री के गेवरा आगमन पर एसईसीएल के सीएमडी,बोर्ड मेंबरों के दौरे का जबरदस्त विरोध करने की तैयारी कर रहे सभी प्रदर्शनकारियों को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रखा गया। पुलिस प्रशासन ने मांगों को रखने और ज्ञापन सौंपने के लिए समय प्रदान करने का आश्वासन दिया। किसान सभा के नेता प्रशांत झा, भू विस्थापित संघ के नेता रेशम यादव,दामोदर श्याम,जय कौशिक,सुमेन्द्र सिंह,रघु यादव समेत बड़ी संख्या में भू विस्थापितों को पुलिस ने रोका।

Loading






Previous articleकांग्रेस की जांच टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर हासिल की जानकारी
Next articleआम रोड के पास अतिक्रमण करने वाले कबाड़ व्यापारी पर कार्रवाई, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने चलाया कार्रवाई का डंडा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में अचानक हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, 81 मैच में ठोक चुका 123 छक्के – भारत संपर्क| कर्व्ड डिस्प्ले वाला Infinix Note 50s 5G+ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे AI… – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब टीम का चयन…- भारत संपर्क| पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …