एसईसीएल की खदानों से हो रही कोयला चोरी, ईंटभट्ठा, ढाबा और हो…- भारत संपर्क
एसईसीएल की खदानों से हो रही कोयला चोरी, ईंटभट्ठा, ढाबा और होटलों में खप रहा चोरी का कोयला
कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदानों से कोयला चोरी का क्रम जारी है। कोयला चोरी का खेल सरायपाली और अन्य खदानों में बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। कोयला तस्करों ने खदान से कोयला चोरी कर दो पहिया से परिवहन कर ईंट भ_ा, ढाबा, होटल में मंहगे दामों में बेच रहे हैं।बताया जा रहा है कि कोयला चोर खासकर गांव में और अधिक दामों में ले जाकर बेच रहे है। ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर नगर पंचायत पाली समेत आसपास के ईंट भट्टों और जिले से बाहर भेजने का काम भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। कोयला चोरी करने वालों पर प्रशासन नकेल कसने के बजाय चुप्पी साधे बैठा है। उच्च अधिकारी को संज्ञान लेने की आवश्यकता है वहीं कार्यवाही के मामले में वन विभाग आगे है। कुछ दिन पहले वन विभाग की टीम ने धौराभाठा में मोपेड में अवैध कोयला परिवहन करते हुए एक को पकडक़र राजसात करने की कार्रवाई की थी। इसके बाद से कोयला तस्करों ने नया ठिकाना तलाश कर लिया है। सरायपाली खदानों से कोयला ट्रैक्टर और मोपेड के माध्यम से पहुंचाया जाता है। यह कोयला तस्कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर देर रात में अवैध ईंट भट्टों पर सप्लाई कर रहे हैं। अवैध रूप से कोयला चोरी छुपे जिले के बाहर भेजने का काम चल रहा है। खदान का सुरक्षा विभाग कोयला तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्राली से कोयला परिवहन हो रहा है।