कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले परिजनों से चर्चा करेगी…- भारत संपर्क

0



कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले परिजनों से चर्चा करेगी कांग्रेस की जांच टीम

कोरबा। कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले परिजनों से कांग्रेस की जांच टीम बुधवार को चर्चा करेगी। जांच समिति के संयोजक विधायक फूलसिंह राठिया ने पुलिस अधीक्षक और महाप्रबंधक एस ई सी एल को पत्र लिखकर पी सी सी द्वारा गठित जांच समिति को सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोल ट्रांसपोर्टर की हुई हत्या की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। जो कि पाली थाना अंतर्गत, एसईसीएल सरायपाली बुडबुड़ कोयला खदान में घटित हुई है। के जांच समिति में संयोजक विधायक फूलसिंह राठिया, सदस्य पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, पी सी सी महामंत्री प्रशांत मिश्रा महामंत्री और अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मनोज चौहान शामिल हैं। जांच समिति 9 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे सरायपाली बुडबुड़ खदान क्षेत्र एवं परिजनों (प्रभावितों) से भेंट चर्चा करेंगे।इस हेतु सर्वसंबंधितों को आवश्यक निर्देश किया जाना सुनिश्चित करने एवं जांच दल को सहयोग, सुरक्षा प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने एसपी और महाप्रबंधक एस ई सी एल
को पत्र लिखा गया है।

Loading






Previous articleगांजा बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध गांजा, वाहन एवं मोबाइल जब्त

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री ने की घोषणा – भारत संपर्क न्यूज़ …| इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क| *रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री…- भारत संपर्क| गलत इलाज से दो बच्चों की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर हुआ…- भारत संपर्क