सेवा पूरी नहीं कर पा रहे कोयला कर्मी, बढ़ी चिंता, 646…- भारत संपर्क

0

सेवा पूरी नहीं कर पा रहे कोयला कर्मी, बढ़ी चिंता, 646 एसईसीएल कर्मी हो चुके हैं मेडिकल अनफिट

कोरबा। कोल कर्मी बेहद चुनौतियों के साथ आज देश के लिए कोयला खनन कर रहे हैं। खदानों में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है। सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि कोल कर्मी 60 वर्ष की आयु तक पूरी नहीं कर पा रहे हैं। बीते साढ़े पांच साल में 2266 कोल कर्मियों की जान अलग-अलग वजहों से जा चुकी है। बीते साढ़े पांच साल में एसईसीएल के कुल 646 कर्मी मेडिकल अनफिट हो गए। स्वास्थ्य लगातार खराब रहने, विपरित परिस्थिति में काम करने में अक्षम, इलाज के लिए कई महीने छुट्टी के बाद भी ठीक नहीं होने पर खुद कर्मियों ने मेडिकल अनफिट के लिए आवेदन लगाया था। उनके आवेदन पर एसईसीएल ने परीक्षण कराने पर पाया कि कर्मी काम करने के योग्य नहीं है। मेडिकल अनफिट होने के बाद परिवार के सदस्यों को नौकरी पर रखा गया। वर्ष 2018-19 से लेकर 2023-24 सितंबर तक 2266 कर्मियों को एसईसीएल ने खोया है। शारीरिक रूप से एसईसीएल कर्मी लगातार कमजोर हो रहे हैं। बीपी, शुगर और एलर्जी से तो एसईसीएल कर्मी सबसे अधिक ग्रसित हैं। एसईसीएल बीते कुछ वर्षों में कोल खनन में हाइटेक संसाधनों को लागू किया गया है।सरफेस माइनर, माइनर, हाइवाल माइनर टेक्नोलॉजी से खदानों में हाइटेक तरीके से कोल खनन किया जा रहा है। प्रबंधन का दावा रहता है कि खदान परिसर के भीतर प्रदूषण को रोकने, हादसों को कम करने के सारे उपाय किए जा रहे हैं इसका फायदा भी मिल रहा है, लेकिन एक सबसे बड़ी परेशानी अभी कोल कर्मियों को यही आ रही है कि खदान से घर आने व जाने मेें कोल कर्मी सबसे अधिक प्रदूषण, जर्जर सडक़ का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ों पर जाम, डस्ट और गड्ढों की वजह से उनके सेहत पर विपरित असर पड़ रहा है। यहां तक की कालोनी में मकान भी इस लायक नहीं है कि वे शांति और डस्ट रहित जीवन जी सके। कर्मियों की मांग है कि एक बेहतर माहौल उनको रहने को मिले। एसईसीएल कर्मियों के हेल्थ को लेकर एक शोध की बेहद जरुरत है। खदान के भीतर, आने जाने वाले रास्तों के अलावा कालोनी में प्रदूषण सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। डस्ट को कम करने के पीछे एक्सपर्ट तरीके से उपाय करने होंगे। कुसमुंडा, दीपका, गेवरा जैसे बड़ी परियेाजना में कार्यरत कर्मी सबसे अधिक प्रभावित हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क