दिसंबर में सर्दी ने दिखाए तेवर! UP-बिहार सहित 12 राज्यों में शीतलहर, पहाड़ो… – भारत संपर्क

0
दिसंबर में सर्दी ने दिखाए तेवर! UP-बिहार सहित 12 राज्यों में शीतलहर, पहाड़ो… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर से लोग कांपने लगे हैं. दिसंबर के मध्य तक कड़ाके की ठंड अपना रूप दिखाने लगी है. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब राज्यों में अगले दो दिनों तक शीतलहर और कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने शनिवार कोमध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बहुत अधिक रहने की संभावना जताई है.
वहीं, पंजाब में कुछ इलाकों में जमीन पर पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया है. कड़कड़ाती सर्दी में लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना जताई है. देश के दक्षिण इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया है.
जारी है शीतलहर और कोहरा, धूप भी हुई कमजोर
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों, बिहार और झारखंड में शीतलहर चलने और तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, जिससे इन राज्यों में सर्दी तेजी से बढ़ेगी. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं. दिन में सूरज गुनगुनी धूप के साथ निकल रहा है. शाम होते ही कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो जा रही है. वहीं, रात में पाला भी गिर रहा है, जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर को पंजाब के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना जताई है.
दिल्ली में गिरा तापमान, कांप रहे लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी से लोग कंपकंपा रहे हैं. ठंडी हवाओं और कोहरे से हालात खराब होते जा रहे हैं. 12 दिसंबर का दिन दिल्ली में सबसे ठंडा रहा और तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा. सुबह हवा चलेगी जो दोपहर में उसकी रफ्तार तेज होकर 14 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. शाम और रात में धुंध छाए रहने की संभावना बनी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यहां बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और शीतलहर से सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ठंडी हवाएं चलने और पाला गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, देश के दक्षिण हिस्से में बारिश जारी है. आईएमडी ने 14, 16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और 16 और 17 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
इन इलाकों में मछुआरों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने केरल के तटों, लक्षद्वीप के अलावा 17 दिसंबर को कोमोरिन क्षेत्र, तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी, 14 और 15 दिसंबर को अंडमान सागर, 15 और 16 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी, 17 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को न जाने की सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क