कलेक्टर और एसपी ने बाल विवाह रोकथाम की अपील की- भारत संपर्क

बिलासपुर/ कलेक्टर अवनीश शरण ने कल अक्षय तृतीया में होने वाले बाल विवाह की संभावना के मद्देनजर अपील जारी करते हुए बाल विवाह रोकथाम अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
जिला प्रशासन और यूनिसेफ द्वारा बाल विवाह रोकथाम पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमे यूनिसेफ के स्वयं सेवकों द्वारा बाल विवाह की संभावना वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,अभियान की सराहना करते हुए कलेक्टर ने बाल विवाह की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी सबंधित विभागों को देने की अपील की है।
एसपी श्री रजनेश सिंह ने भी बाल विवाह रोकथाम के लिए अपील करते हुए इसे गंभीर अपराध बताया और इसकी सूचना विभाग को देने की अपील की।
error: Content is protected !!