*कलेक्टर ने स्कूल और कालेज के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ का विक्रय…- भारत संपर्क
जशपुर 25 जनवरी 25/जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एस एस पी श्री शशी मोहन सिंह उपस्थित थे। जिले में नशामुक्ति अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि स्कूल और कालेज के 100 मीटर के दायरे में पान दुकान या कोई गुटका ,सिगरेट या मादक पदार्थ विक्रय करते पाए जाते हैं तो ऐसे दुकानों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में वर्तमान में दुकान संचालित हो रहे हैं तो उनकी जानकारी देने वालों 26 जनवरी और 15 अगस्त में पुरस्कृत भी किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले में नशामुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है और 15 सीट की व्यस्था है। और 30 दिन का कोर्स होता है। कलेक्टर ने कहा नशा मुक्ति अभियान के टोल फ्री नंबर का ग्राम पंचायत में दिवाल लेखन करवाने के निर्देश दिए हैं। और लोगों को उनकी जानकारी भी देने के लिए कहा है। मेडिकल दुकान में अवैध रूप से कफ शीरप, कैप्सूल, टेबलेट विक्रय करते पाए जा रहे हैं तो ऐसे मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एस एस पी श्री शशी मोहन सिंह ने बैठक में बताया कि जिले में मादक पदार्थ के अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। और जप्त वाहनों को राजसात किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को खेल प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा शामिल करने के लिए कहा ताकि युवा नशापान से दूर रह सके उन्होंने बताया कि अवैध धान परिवहन करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है। स्कूलों और कालेजों में भी अभियान चलाने के लिए कहा है। उन्होंने अवैध शराब परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी
उप पुलिस अधीक्षक और जशपुर की यातायात प्रभारी श्रीमती मंजूलता बाज एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव, कुनकुरी एसडीएम श्री नन्द जी पांडे डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के और पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। आनलाइन से तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी सीधे जुड़े थे।