*कलेक्टर ने सुशासन शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने…- भारत संपर्क

0
*कलेक्टर ने सुशासन शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने…- भारत संपर्क

जशपुरनगर 15 अप्रैल 2025/* कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री की घोषणा की विस्तार से समीक्षा किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी घोषणा के कार्य को प्राथमिकता से करना है और सुशासन शिविर में जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन आवेदनों का समाधान कारक निवारण भी प्राथमिकता से किया जाना है। उन्होंने कहा कि लोगों के पेंशन, राशन, आय, जाति, निवास, दिव्यांग पेंशन, अधिक बिजली बिल की शिकायत, टांसफार्मर की समस्या, लो वोल्टेज की समस्या सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा है।
कलेक्टर श्री व्यास ने राज्य शासन के निर्देशानुसार ई डिस्ट्रीक्ट 2.0 में लोगों की सभी जरूरी सुविधाएं को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा है। इस हेतु जिन विभागों के योजनाओं को लोक सेवा के माध्यम से आमजनों को पहुंचाया जा सकता है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा सभी कार्यालयों में मैनुअल का काम धीर-धीरे बंद होगा। सभी कार्य आनलाइन के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान भी आनलाइन किया जाएगा। इसके लिए कार्यालय को पेपर लेंस बनाया जा रहा है। ताकि लोगों को अनावश्यक भटका न पड़े। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने इस अवसर पर बैठक में शहीदों की विधवाओं, आश्रितों एवं अपंग हुए सैनिकों के लिए पुर्नवास एवं पुर्नव्यस्थापन हेतु ध्वज के माध्यम से धन राशि एकत्रित करते हुए एकत्रित की गई धनराशि को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जशपुर में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टाइगर जिंदा रहेगा… सलमान की सिकंदर के एवरेज कलेक्शन पर दोस्त अक्षय कुमार ने… – भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बना जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी,हाथीपांव से पीड़ित…- भारत संपर्क| UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमा… – भारत संपर्क| ‘साहब 16 सुअर चोरी हो गए’… थाने लेकर पहुंचा शिकायत, कहा- 2 लाख रुपए है…| Viral: बाली से कम नहीं ये जादूगर! देखिए कैसे छीन ली बॉडीबिल्डर की ताकत