*big breaking:-कार्यों में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने डीईओ को थमाया शो कॉज़…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने शिक्षा विभाग के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, विभागीय जांच, नामिनी, शिकायत के प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर से जवाब तलब करते हुए पूछा कि एक स्कूल की शिकायत मिली है कि प्राचार्य के द्वारा परीक्षा शुल्क निर्धारित राशि से ज्यादा ली गई और परिजनों द्वारा भी शिकायत किया गया । कलेक्टर ने प्रकरण के संबंध में कारवाई की जानकारी ली। प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लेने और अनावश्यक विलम्ब करने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरणों के संबंध में संतोष जनक जवाब नहीं देने प्रकरणों को अनावश्यक विलम्ब करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।