*कलेक्टर ने जन दर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं कहा सहकारी…- भारत संपर्क

0
*कलेक्टर ने जन दर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं कहा सहकारी…- भारत संपर्क

मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर  राहुल देव ने जिले के आमजनों की समस्याओं, मांगो और शिकायतो को बारी-बारी से गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जाॅच कर नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम शीतलदह के किसानों ने कलेक्टर को धान विक्रय के दौरान टोकन की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को शासन के नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम हथनीकला के मनोज सिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर जिला सहकारी बैंक में लेन-देन की शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की मांग की। कलेक्टर ने कहा कि सहकारी बैंक में किसी भी प्रकार की लेन-देन की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को बैंक का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।   
            जनदर्शन में दाऊकापा के रिखीराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित किस्त की राशि दिलाने, ग्राम टेमरी की कुमारी साहू ने वृद्धा पेंशन से लाभान्वित करने, ग्राम कोतरी के गोविंद नेताम ने धान बोनस की शेष राशि दिलाने, ग्राम कारेसरा के मालिकराम ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम सेमरसल के मंगल सिंह आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि दिलाने, ग्राम बरेला के रेवती बाई ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम भूलनकापा की दूजबाई ने पशु शेड दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। जनदर्शन में कुल 75 आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतो से अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  विजेंद्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर जी.एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पार्वती, अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क