कलेक्टर ने रात में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण — भारत संपर्क
बिलासपुर, 10 फरवरी 2025/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान के एक दिन पहले देर शाम शहर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए पहुंचे दलों के सदस्यों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होने मिशन स्कूल, तारबाहर, डीपी विप्र कॉलेज और व्यापार विहार स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों मे की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित एसडीएम भी उपस्थित थे। कल 11 फरवरी को सवेरे 8 बजे से मतदान शुरू होगा।
Post Views: 14