*कलेक्टर ने काम नहीं करने वाले आवास मित्रों को हटाने दिए निर्देश, तकनीकी…- भारत संपर्क

जशपुर 4 मार्च 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वस्थ भारत मिशन, मनरेगा के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले में स्वीकृत आवास , प्रगतिरत आवास और लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्वीकृति आवास को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवास मित्र अपने क्षेत्र में कार्य नहीं कर रहे हैं। और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं तो ऐसे आवास मित्र को हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि आवास निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार और प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने दुलदुला, कुनकुरी, जशपुर, बगीचा में कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण को पूर्ण करने में रोजगार सहायक ग्राम पंचायत के सचीवों की भी जिम्मेदारी तय करने के कहा है।
कलेक्टर ने कम प्रगति लाने वाले और अपने कार्य में रूचि नहीं लेने वाले तकनीकी सहायक के विरुद्ध भी कारवाई करने के लिए कहा है। ब्लाक कोर्डिनेटर की हर सप्ताह बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। और कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने बैठक में स्वस्थ भारत मिशन के तहत हर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। और चिन्हांकित हितग्राहियों के घरों में शौचालय बनाने के लिए कहा है। जिन लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनाने की मांग की है। तो उनके घरों में पात्रता अनुसार शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कांसाबेल के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित करके स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। साथ जिन दुकानदारों द्वारा इधर उधर कचरा फेंका जा रहा है। ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ मेडिकल दुकानदारों के द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट को इधर उधर फेंकर गंदगी कर रहे हैं तो मेडिकल दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय में कचरा कलेक्शन करने वाले को दुकानदार कचरा देंगे इधर उधर कचरा नहीं फैलाएंगे।