*कलेक्टर रोहित व्यास ने लोक निर्माण विभाग की ली समीक्षा बैठक, अनावश्यक…- भारत संपर्क

जशपुरनगर, 30 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री व्यास ने कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जो ठेकेदार कार्यों में अनावश्यक विलंब कर रहे हैं अथवा समय-सीमा का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में उन्होंने कार्यपालन अभियंता जशपुर को तहसील भवन दुलदुला का रिनोवेशन कार्य में धीमी प्रगति और समय सीमा का पालन नहीं करने पर ठेकेदार सुशील मिश्रा और तहसील परिसर कुनकुरी में विभिन्न भवनों के रिनोवेशन कार्य में धीमी प्रगति और समय सीमा का पालन नहीं करने पर ठेकेदार राजेंद्र कुमार मिश्रा को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
श्री व्यास ने अधिकारियों को फील्ड का निरीक्षण बढ़ाने पर भी बल दिया, ताकि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके और कार्य प्रगति में भी तेजी आए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग जशपुर के कार्यपालन अभियंता श्री टी. एन. सिंह, पत्थलगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मोचन कश्यप मौजूद रहे।