आओ बनिये  गुरु सिख प्यारा क्विज प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर…- भारत संपर्क

0
आओ बनिये  गुरु सिख प्यारा क्विज प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर…- भारत संपर्क

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयाल बंद बिलासपुर में विशेष टीवी प्रोग्राम आओ बनिए गुरसिख प्यारा जो की एक क्विज शो है जो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज में चडदी कला टाइम टीवी में रविवार सुबह 10:30 को प्रसारित होता है यह एक इंटरनेशनल लेवल का टीवी शो है इस शो में आने के लिए 8 सितंबर को सिलेक्शन टेस्ट गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर में विशेष तौर दिल्ली से आई टीम सरदार मनजीत सिंह एवं सौरभ सिंह जीके नेतृत्व में हुआ जिसमें बिलासपुर में 80 प्रतिभागियों म ने भाग लिया जिसमें आसपास के इलाके तखतपुर सरगांव बिल्हा नवागढ़ पंडरिया मुंगेली की संगतों ने हिस्सा लिया जिसमें से 11 लोगों का चयन हो चुका है जो टीवी शो पर दिखाई देंगे।

  सीजन 35 के लिए बिलासपुर से मनप्रीत कौर मक्कड़ ;राजरानी कौर टुटेजा;हरप्रीत कौर नागरा;जसलीन कौर खनुजा; प्रीत कौर मक्कड़( तखतपुर) एवं सीजन 36 के लिए बिलासपुर से नमन कौर छाबड़ा; जितेंद्र सिंह भाटिया; संगीता कुशवाहा हर्षिता कौर( बिल्हा) से एवं मनसीत कौर टुटेजा (संबलपुर) से चयनित हुए
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चुने गए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी जाती है एवं आओ बनिए गुरसिख प्यार की पूरी टीम को आभार प्रकट किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क