शहर को सुंदर दिखाने के नाम पर केवल पैसें फूंकने की होड़- भारत संपर्क
शहर को सुंदर दिखाने के नाम पर केवल पैसें फूंकने की होड़
कोरबा। शहर को सुंदर दिखाने के नाम पर केवल पैसें फूंकने की होड़ नजर आ रही है। सौंदर्यीकरण का जो काम एक पूरा हो जा रहा है, उसके बाद दोबारा उसे झांकने तक की जहमत जिम्मेदारों के द्वारा नहीं उठाई जा रही। लिहाजा जिनके बूते कोरबा शहर की सुंदरता पर चार चांद लगते, शहर की अलग पहचान बनती, वे खुद ही बदरंग नजर आ रहे हैं। सौंदर्यीकरण की दिशा में शहर के सीएसईबी चौक के पास रंग-बिरंगे फूलों के लिए ग्रिल बनाकर पौधे लगाए गए थे। शुरूआत में जिनकी सुंदरता देखते बन रही थी आज लगभग अधिकतर पौधे सूखकर नष्ट हो गए हैं। देखरेख का अभाव यहां साफ नजर आ रहा है। सीएसईबी चौक से टीपी नगर तक सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपए की मंजूरी मिली है। लेकिन काम अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। कहीं पौधे सूख रहे हैं तो कहीं पेटिंग का काम आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। सडक़ किनारे लगाए गए ग्रिल भी कई जगहों पर टूटने लगे हैं। कुल मिलाकर सौंदर्यीकरण के नाम से निगम लाखों-करोड़ों रुपए खर्च तो कर रहा है लेकिन इसके बाद देखभाल और मेंटनेंस का काम भगवान भरोसे छोड़ दिया जा रहा है।बताया जा रहा है कि शहर के कई इलाकों में सौंदर्यीकरण के लिए लाखों-करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिस पर काम शुरू किया। लेकिन जो काम 4 माह में पूरा हो जाना था वह काम डेढ़ साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। पेंटिंग का काम भी कुछ स्थानों पर होना बाकी है। जिसे पूरा करने जिमेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।शहर के बुधवारी-वीआईपी रोड के किनारे लगाए गए पौधे भी नष्ट हो गए हैं। पौधों के लिए ईंटों का सुरक्षा घेरा तो बनाया गया है लेकिन सुरक्षा घेरा के अंदर ही पौधे सूख रहे हैं। पड़ रही तेज गर्मी के चलते पत्ते सूख गए हैं।