SDM कलेक्टर से शिकायत कर लो, नहीं मिलेगा राशन… दुकान के सेल्समैन की भभकी;… – भारत संपर्क

वीडियो वायरल होने पर राशन विक्रेता को जेल भेजा गया.
मेरी शिकायत एसडीएम से करो या कलेक्टर से, जाओ कानून से अपना राशन ले लो… यह कहना मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक राशन विक्रेता का है. वह निडर होकर गरीब उपभोक्ताओं के राशन पर डाका डाल रहा था. जब उससे राशन मांगते तो वह गाली गलौच करने लगता. एसडीएम से शिकायत के बाद भी उसके हौंसले कम नहीं हुए. उसकी धमकी वाली वीडियो वायरल हुई तो उस पर कार्रवाई की गई. अब आरोपी राशन विक्रेता को जेल भेजा गया है.
जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुसुअन की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन बलवीर यादव गरीबों के हक के राशन को न सिर्फ हड़प रहा था बल्कि उनके साथ गाली गलौंच भी करता था. परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जुलाई माह में कोलारस एसडीएम को दर्ज कराई थी. शिकायत के बाबजूद मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते सेल्समैन के हौंसले और बुलंद हो गए.
ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर की वायरल
बीते रोज गांव वालों ने उससे माह के राशन की मांग की. सेल्समैन ने उनसे कहा कि तुम लोगों को जहां जाना है चले जाओ, एसडीएम के यहां जाओ, कलेक्टर के यहां जाओ और कानून से अपना राशन ले लो. इस पर ग्रामीणों ने सेल्समैन से कहा कि कानून तो सबसे बड़ा होता है. सेल्समैन ने उन्हें चैलेंज करते हुए कहा कि जाओ तो कानून से ही राशन ले लेना. ग्रामीणों ने इस पूरी बातचीत की वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एसडीएम ने की कार्रवाई
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के अनुसार, उक्त वीडियो के आधार पर अभद्र व्यवहार करने वाले सेल्समैन बलवीर यादव को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान का अधिकृत सेल्समैन नहीं है. परंतु युवक द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार के लिए कार्रवाई की गई है. इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विक्रेता के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.