महतारी वंदन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, की गई शिकायत- भारत संपर्क
महतारी वंदन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, की गई शिकायत
कोरबा। सरकार की ओर से शुरू की गई महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। जिन महिलाओं को योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए नहीं मिल रहा है वे महिलाएं परेशान हैं और इसके लिए स्थानीय स्तर पर संपर्क कर रहे हैं। ऐसी ही शिकायत लेकर ग्राम पंचायत चिचोली से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने प्रशासन से महतारी वंदन योजना के तहत राशि उपलब्ध कराने की मांग की।महिलाओं ने बताया कि जब योजना शुरू हुई तभी उनकी ओर से आवेदन भरकर जमा किया गया था। कई माह गुजर गए लेकिन अभी तक ग्राम चिचोली में रहने वाली अधिकांश महिलाओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।अपनी समस्या लेकर गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में सोमवार को प्रशासन की ओर से आयोजित जन चौपाल में पहुंचीं। चौपाल में उपस्थित अधिकारी को आवेदन देकर महिलाओं ने अपनी समस्या बताई और कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि पाने के लिए उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में जरूरी प्रक्रिया को पूरी की थी। बैंक का पासबुक भी उपलब्ध कराया था, लेकिन अभी तक उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिला। महिलाओं ने यह भी कहा कि गांव में इस योजना का लाभ कुछ ही लोगों को मिल रहा है।