भैसमा तहसीलदार व बाबू की कलेक्टर से शिकायत अधिवक्ता ने लगाए…- भारत संपर्क
भैसमा तहसीलदार व बाबू की कलेक्टर से शिकायत अधिवक्ता ने लगाए गम्भीर आरोप, कार्रवाई की मांग
कोरबा। अधिवक्ता ने भैसमा के तहसीलदार व बाबू पर मनमानी का आरोप लगाया है। वे मनमाने ढ़ग से फौती नामांतरण आवेदन को निरस्त कर रहे हैं। अधिवक्ता ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। मामले की शिकायत अधिवक्ता धीरज कुमार शर्मा द्वारा की गई है। उन्होंने शिकायत पत्र में कहा है कि उनके द्वारा आज से 04 माह पूर्व पक्षकार फिरतीन बाई पिता शंकर बनाम छत्तीसगढ़ शासन का फौती नामांतरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसका प्रकरण विगत 04 माह से चल रहा था। पटवारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन ऑन लाईन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया गया था। उसके बाद भी उनके द्वारा दिये गये फौती नामांतरण के आवेदन को भैसमा तहसील के तहसीलदार एवं बाबू के द्वारा यह कहते हुए निरस्त कर दिया है कि उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया आवेदन त्रुटिपूर्ण है, यदि उनके आवेदन में कोई त्रुटि हुई होती तो आवेदन को प्रथम दृष्ट्या ही निरस्त कर दिया जाता है। वह एक अधिवक्ता हैं और उन्हें आशंका है कि उक्त तहसीलदार व बाबू के द्वारा उसे आर्थिक सहयोग नहीं पाने के कारण आवेदन जानबूझकर निरस्त किया गया है। उन्होंने प्रस्तुत आवेदन पत्र का अवलोकन कर न्याय दिलाने की मांग की है।