रायगढ़ में प्रयास विद्यालय संचालन की तैयारी रखें पूरी- प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ में प्रयास विद्यालय संचालन की तैयारी रखें पूरी- प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा – भारत संपर्क न्यूज़ …

प्रयास विद्यालय के नए कैम्पस के लिए एजुकेशन सिटी के तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त ले-आउट तैयार करने किया निर्देशित
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने प्रयास आवासीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

रायगढ़, 17 अगस्त 2024/ रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय शुरू होने जा रहा है। अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान सोनमणि बोरा, प्रमुख सचिव, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग ने लाईवलीहुड कॉलेज में शुरू होने जा रहे प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर शाला संचालन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सहायक आयुक्त श्री महेश शर्मा ने बताया कि रायगढ़ के लाइवलीहुड कॉलेज में स्कूल शुरू करने की तैयारी की गई है। यहां क्लासेज और हॉस्टल शुरू करने की व्यवस्था की गई है। शिक्षकों और हॉस्टल वार्डन की नियुक्ति की जा चुकी है। बच्चों के रहने के लिए पलंग, गद्दे इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है। हॉस्टल कैम्पस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां खिड़कियों में मच्छर जाली लगाने के साथ रंगाई-पोताई का काम किया गया है। साथ ही भवन में मेस संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी भी की गई है।
प्रमुख सचिव बोरा ने कहा कि प्रयास विद्यालय में बच्चों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। यह पहला बैच है, अत: इनका विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। अच्छे शैक्षणिक माहौल के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। प्रयास विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अहम हिस्सा है। इसके लिए टीचिंग स्टॉफ की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने परिसर में छात्रों के लिए खेल-कूद की गतिविधियां भी विकसित करने की बात कही। साथ ही खाली पड़े स्थानों पर वृक्षारोपण व गार्डनिंग कर वहां बेंच लगाने के निर्देश दिए, जिससे छात्रों को एक अच्छा माहौल मिले। इसके साथ ही प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए स्थल चयन कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैम्पस निर्माण की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयास विद्यालय का परिसर एजुकेशन सिटी की तर्ज पर हो। स्मार्ट क्लास रूम, लाईब्रेरी, लेबोरेट्री, खेल गतिविधियों जैसी तमाम सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परिसर में आम का पौधा भी लगाया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, प्रभारी सहायक आयुक्त रायगढ़ श्री महेश शर्मा सहित लोक निर्माण व रोजगार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार…
पीएम जनमन योजना के अधोसंरचनात्मक मापदण्डों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करें पूरा- प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क