कंप्यूटर बेस्ड होगी मैनेजमेंट ट्रेनी बहाली परीक्षा, खदानों…- भारत संपर्क

0

कंप्यूटर बेस्ड होगी मैनेजमेंट ट्रेनी बहाली परीक्षा, खदानों में 434 अफसरों की होनी है बहाली

कोरबा। कोल इंडिया ने 434 मैनेजमेंट ट्रेनी (कोयला अफसर) की बहाली परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी समाप्त होने के बाद सिलेबस जारी किया गया है। कुल नौ डिसिप्लीन में 434 अफसरों की बहाली होनी है। इसके लिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) होगा। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। जारी सिलेबस के अनुसार पेपर एक में सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रिजनिंग, क्वांटिटेव एप्टीच्यूड एवं अंग्रेजी कॉमन है। सभी नौ डिसिप्लीन के परीक्षार्थियों के लिए है। इसके अलावा डिसिप्लीन अनुसार भी अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है। कोल इंडिया ने सिलेबस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है। वैकेंसी के अनुसार सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस के लिए क्वालिफाइंग माक्र्स 40, ओबीसी के लिए 35 व एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 30 क्वालिफाइंग माक्र्स है। जिन नौ डिसिप्लीन के लिए वैकेंसी जारी की गई है, उनमें कोल प्रिपेरेशन, इंवायरमेंट, फाइनेंस, लीगल, मार्केटिंग व सेल्स, मटेरियल मैनेजमेंट, पर्सनल एंड एचआर और सिक्यूरिटी है। इन नौ संवर्गों में ई-2 ग्रेड में 434 अफसरों की बहाली होगी। सबसे ज्यादा वित्त यानी फाइनेंस विभाग में 103 वैकेंसी है। पर्सनल और एचआर में 97, कोल पिप्रेरेशन में 68 पदों पर वैकेंसी है। इसी तरह लीगल में 18, मार्केटिंग व सेल्स में 25, मटेरियल मैनेजमेंट में 44, सिक्यूरिटी में 31, कम्यूनिटी डेवलपमेंट में 20 और इंवायरमेंट में 28 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मई और नवंबर में विवाह के सर्वाधिक शुभ मुहूर्त- भारत संपर्क| शिखर धवन फिर इस खूबसूरत लड़की के साथ आए नजर, क्या कर रहे हैं डेट? – भारत संपर्क| *भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क