*स्व.श्री दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…- भारत संपर्क

0
*स्व.श्री दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…- भारत संपर्क

*जशपुरनगर 05 मार्च 2025/* मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार उनके विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में 08 मार्च को जिला प्रशासन जशपुर द्वारा स्व. श्री दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एम्स रायपुर के सहयोग से बालासाहेब देशपाण्डे महाविद्यालय मैदान सलियाटोली कुनकुरी में किया जा रहा है। उक्त शिविर शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी।
शिविर में एम्स रायपुर के जनरल मेडीसीन विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, स्त्री राग विशेषज्ञ विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, अस्थिरोग विभाग, मनोरोग विभाग, गुर्दा रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, कैंसर रोग विभाग एवं न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का उपचार किया जाएगा। साथ ही जरूरतमंद मरीजों का चिन्हांकन कर एम्स रायपुर एवं उच्च संस्थानों में ईलाज प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा शिविर में आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल कार्ड, टी. बी. मरीजों को फुड बॉस्केट एवं निक्षय मित्रों को प्रमाण-पत्र वितरण करेगें। यह शिविर का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें मरीजों के लिए 10 पंजीयन काउण्टर, 7 जनरल ओपीडी काउण्टर, 2 लेबोरेटरी काउण्टर, सभी विशेषज्ञ विभागों के पृथक-पृथक काउण्टर सहित जनरल वार्ड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगा।
वृहद स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद मरीजों को इलाज करने के साथ निःशुल्क दवाई भी दी जाएगी और गंभीर मरीजों को रायपुर इलाज के लिए भेजा भी जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KVS Transfer Rules: केंद्रीय विद्यालय में ट्रांसफर के क्या हैं नियम? जान लें एक…| 42 साल पुराने मुद्दे से 2027 जीतने का प्लान, समझें मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर… – भारत संपर्क| होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें… बुक करवा…| LIVE मैच में सो गया बल्लेबाज, अंपायर को करना पड़ा फिर ये फैसला, क्रिकेट में… – भारत संपर्क| Garena Free Fire MAX Redeem Codes 6 March 2025: ये लेटेस्ट कोड्स दिलाएंगे गेम… – भारत संपर्क