*अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन नीमगांव में हुआ संपन्न,धर्मांतरण…- भारत संपर्क

0
*अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन नीमगांव में हुआ संपन्न,धर्मांतरण…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-28 मार्च 2025 को अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन जशपुर जिले के नीमगांव में संपन्न हुआ , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों का स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्र एवं गीत के साथ किया गया उसके पश्चात आंबा बगीचा में सम्मेलन आयोजित हुआ ,सभा को संबोधित करते हुए गणेश राम भगत ने कहा कि क्षेत्र में धर्मांतरण रोकने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच निरन्तर प्रयास कर रहा है लेकिन भी देखने ने आ रहा हे कि उरांव समाज के लोग आज भी अपने धर्म के विपरीत परंपराओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं यह ठीक नहीं है हमारे पूर्वजों ने हमें जो रास्ता दिखाया है चाहे कुछ भी हो जाए हमें उस रास्ता को नहीं छोड़ना है हमारी सभी परम्परा हमारे गीतों में हैं इसलिए हमें अपना अखरा को जीवित रखना होगा, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नीमगांव जिले का अत्यंत संवेदनशील गांव है पूर्व सूचना के बाद भी इतने बड़े आयोजन में एक भी पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाना आश्चर्यजनक है जिला प्रशासन को इस संबंध में विचार करना चाहिए कि धर्मांतरण रोकने के इस अभियान में वो हमारे साथ या नहीं। सभा को जनजाति सुरक्षा मंच झारखंड के क्षेत्र संयोजक संदीप उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और समाज को बचाने के लिए गणेश राम भगत जो कार्य कर रहे हैं आज के समय में देश में कहीं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है,
हम उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं ।झारखंड जनजाति सुरक्षा मंच के प्रवक्ता सोमा उरांव ने कहा कि झारखंड में आदिवासी हिन्दू नहीं है ऐसा बोलकर समाज को बरगलाया जा रहा है मैं गर्व से कहता हूं कि आदिवासी हिन्दू है ।सभा को संबोधित करते हुए मंच के विधिक सलाहकार रामप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि जब तक जल ,जंगल जमीन सुरक्षित है तब तक आदिवासी सुरक्षित हैं आदिवासी इन्हें अपना देवता मानता है लेकिन कुछ लोग आदिवासी परम्परा को समाप्त करने और उन्हें धर्मांतरण की और ले जाने के उद्वेश्य से जल जंगल जमीन को नष्ट कर रहे हे। हमें इस षड्यंत्र को समझना चाहिए इसलिए नदियों जंगलों को बचाना होगा ।सभा को श्रीमती अंजू भगत कार्तिक उरांव आदिवासी विश्वविद्यालय की सदस्य तथा जनजाति सुरक्षा मंच की महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती करूणा भगत ने भी संबोधित किया।सभा का संचालन जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक रोशन प्रताप सिंह ने किया ।कार्यक्रम में विशेष रूप से नीमगांव की सरपंच पिंकी भगत, देवेंद्र गुप्ता, सियाराम भगत,लालदेव भगत, पंडा राम ,महावीर राम, संतोष राम ,शंकर राम,नंदकिशोर राम सहित जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क| सक्षम महिला स्व सहायता समूहों के साथ छलावा, मंत्री की घोषणा…- भारत संपर्क| स्मार्ट सिटी से अब ‘स्मार्टली कनेक्टेड सिटी’ की ओर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नया रायपुर… – भारत संपर्क न्यूज़ …