भारत में लौटा विदेशी निवेशकों का भरोसा, एक हफ्ते में किया 12…- भारत संपर्क

0
भारत में लौटा विदेशी निवेशकों का भरोसा, एक हफ्ते में किया 12…- भारत संपर्क
भारत में लौटा विदेशी निवेशकों का भरोसा, एक हफ्ते में किया 12 हजार करोड़ का निवेश

बीते एक हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने भारत के शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाया है.

बीते कुछ महीनों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा भारत के शेयर बाजार से टूटता हुआ नजर आ रहा था, वो बीते एक हफ्ते में फिर से जुड़ता हुआ दिखाई दिया. इस बात सुबूत ये है कि विदेशी निवेशकों बीते हफ्ते में करीब 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है. जबकि उससे पहले वाले हफ्रते में निवेशकों ने करीब 15 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए थे. वास्तव में देश में एनडीए की सरकार और अमेरिका में महंगाई कम होने की खबर से विदेशी निवेशकों के भरोसे में इजाफा देखने को मिला है. यही वजह है कि पिछले हफ्ते भारत का शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल 77 हजार अंकों को पार कर गया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर विदेशी निवेशकों ने कितना पैसा लगाया और जून के महीने में किस तरह का रुख देखने को मिल रहा है.

शेयर बाजार में डाले इतने पैसे

घरेलू और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 14 जून को समाप्त सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में 11,730 करोड़ रुपए (1.4 अरब अमेरिकी डॉलर) का निवेश किया है. इससे पिछले यानी तीन से सात जून के सप्ताह के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 14,794 करोड़ रुपये (1.77 अरब डॉलर) निकाले थे. ताजा निवेश के बाद इस महीने अबतक एफपीआई की शेयरों से शुद्ध निकासी 3,064 करोड़ रुपये रही है.

इससे पहले मई में एफपीआई ने चुनावी नतीजों से पहले शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये निकाले थे. वहीं मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में निरंतर वृद्धि की चिंताओं के कारण अप्रैल में उन्होंने 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी. वहीं एफपीआई ने मार्च में शेयरों में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था, जबकि जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे.

ये भी पढ़ें

इस महीने 14 जून तक एफपीआई ने डेट या बॉन्ड बाजार में 5,700 करोड़ रुपये डाले हैं. कुल मिलाकर इस साल अबतक एफपीआई शेयरों से शुद्ध रूप से 26,428 करोड़ रुपए निकाले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने बॉन्ड बाजार में 59,373 करोड़ रुपए डाले हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में स्थिरता लौटी है. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार की सरकार सहयोगी दलों पर निर्भर है, लेकिन लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने से नीतिगत सुधारों और आर्थिक वृद्धि के जारी रहने की उम्मीद बनी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में उम्मीद से कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भी इस साल दर कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पक्का मकान बन गया है?’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा, कहा –… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 2 दिन में छापे 100 करोड़, अब सनी देओल से भिड़ेगा ये खूंखार विलेन, 2000 करोड़ी… – भारत संपर्क| Eid Ul Fitr 2025 wishes : रहमतों की सौगात लाई ईद… अपनों को इन कोट्स के जरिए…| दुल्हन ने मामा के लिए बीच मंडप में की लड़ाई, पंडित जी को सीधा कह दी ये बात| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन नीमगांव में हुआ संपन्न,धर्मांतरण…- भारत संपर्क