समर वैकेशन पर मिलेगी कंफर्म ट्रेन, रेलवे ने बना लिया धांसू…- भारत संपर्क

0
समर वैकेशन पर मिलेगी कंफर्म ट्रेन, रेलवे ने बना लिया धांसू…- भारत संपर्क
समर वैकेशन पर मिलेगी कंफर्म ट्रेन, रेलवे ने बना लिया धांसू प्लान

वंदे भारत ट्रेन

भारतीय रेलवे ने इस बार समर वैकेशन पर पैसेंजर्स के लिए धांसू प्लान बना लिया है. इंडियन रेलवे की ओर से घोषणा की गई है कि वह अप्रैल 2024 में कई समर वैकेशन स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएगा. ताकि लोगों को किसी भी तरीके परेशानी का सामना ना करना पड़े जो अपने गृहनगर या टूरिज्ट स्पॉट जाने की योजना बना रहे हैं. शेड्यूल जारी करते हुए, भारतीय रेलवे ने कहा कि समर वैकेशन स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक और वापसी दिशा में 5, 6, 7, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27 और 28 अप्रैल को चलाएगा.

समर वैकेशन पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन रूट्स

भारतीय रेलवे ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि इस महीने के शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 06057, चेन्नई एग्मोर से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:10 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 06058 नागरकोइल से दोपहर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11:45 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी.

चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक इन वंदे भारत समर वैकेशन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचि, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली में होगा. बयान में कहा गया है कि हालांकि अभी तक इसकी योजना केवल अप्रैल के लिए बनाई गई है, लेकिन यात्रियों की मांग के आधार इस सर्विस को बढ़ाया जा सकता है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को पहले से टिकट बुक करने और अप्रैल 2024 ग्रीष्मकालीन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अद्यतन शेड्यूल और स्टॉप के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने की भी सलाह दी है.

हर त्योहार और मौके पर चलती है स्पेशल ट्रेन

त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे हर साल पूरी तरह रिजर्व-बेस्ड स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करता है. 2023 में, भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी, और त्योहारी सीजन के दौरान लगभग 4,480 ट्रिप्स की थीं. दिवाली और छठ पूजा के साथ-साथ ओणम, क्रिसमस और नए साल मौके पर भी स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाती हैं. ओणम त्योहार के दौरान केरल से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन थी, और क्रिसमस और नए साल के दौरान कई वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…