बकरीद पर इन स्पेशल मैसेज से दें मुबारकबाद, खुशी से खिल उठेगा चेहरा | eid 2024…

0
बकरीद पर इन स्पेशल मैसेज से दें मुबारकबाद, खुशी से खिल उठेगा चेहरा | eid 2024…
बकरीद पर इन स्पेशल मैसेज से दें मुबारकबाद, खुशी से खिल उठेगा चेहरा

ईद पर इस तरह दें मुबारकबाद

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार इस्लाम धर्म में बहुत खास दिन माना जाता है. दुनियाभर में इस त्योहार की काफी ज्यादा धूम देखने को मिलती है. इस साल बकरीद आज यानी 17 जून 2024 दिन सोमवार को सेलिब्रेट की जा रही है. इस खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने करीबियों को कुछ कोट्स के साथ ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

ईद पर लोग अल्लाह की इबादत करके उनका शुक्रिया अदा करते हैं. ईद का दिन अपनों के अलावा परायों को भी गले लगाने का होता है. इस दिन गिले-शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. तो चलिए आप भी कुछ मैसेज के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को ईद की मुबारकबाद दें.

  1. जिस तरह फलक पर बिखरती है चांद की चांदनी| उसी तरह बिखरें खुशियां आपकी जिंदगी में||| इस ईद पर बस यही दुआ है मन में|||
  2. रात के अंधेरे में जैसे चांद बिखेरता है रोशनी| उसी तरह आपकी जिंदगी भी हो जाए रोशन|| इसी दुआ के साथ मुबारक हो आपको ईद का त्योहार|||
  3. ईद लेकर आए आपकी जिंदगी में ढेरों खुशियां| कोई गम कोई तकलीफ न आए आपके आसपास || मुबारक हो आपको ईद का त्योहार|||
  4. इस ईद में दुआ है हमारी| सारी तमन्नाएं पूरी हो जाएं तुम्हारी|| मुकद्दर आपका हो इतना रोशन||| जैसे अंधेरी रात में चांद रोशनी बिखराए….ईद मुबारक
  5. खुशियों की हवा आपकों सहलाए| सुकून की खुशबू रिश्तों में खुल जाए|| दुआ है यही इस ईद पर आप जो भी मांगो वो आपको हासिल हो जाए||| ईद मुबारक हो
  6. आपकी जिंदगी में ये ईद खुशियों का सवेरा लाए| आपका हर कदम कामयाबी की तरफ बढ़ता जाए|| चांद की रोशनी से रोशन पूरी जिंदगी हो जाए||| ईद की ढेरों मुबारकबाद
  7. होठों पर आपके रहे मुस्कुराहट जैसे खिलते हैं फूल| ईद लेकर आए बरकत|| सारे गम जाएं आप भूल||| इसी दुआ के साथ कीजिए हमारी ईद की मुबारकबाद कुबूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: टीबी मरीजों को फूड बास्केट का किया गया…- भारत संपर्क| मझवानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक शाला में मनाया…- भारत संपर्क| शराबी पति से परेशान तो बनाएं बेलन गैंग… महिलाओं को सलाह देते हुए क्या बोल… – भारत संपर्क| OTT पर मनोरंजन के लिए है ये बेस्ट स्मार्ट टीवी, फीचर्स के साथ प्राइस हैं पॉकेट… – भारत संपर्क| महाठग शिवा साहू के बैंक लॉकर से करीब एक किलो सोना-चांदी और एक…- भारत संपर्क