समाज को बांट रही कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’, डिप्टी CM केशव मौर्य ने सा… – भारत संपर्क

0
समाज को बांट रही कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’, डिप्टी CM केशव मौर्य ने सा… – भारत संपर्क

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को आरोप लगाया कहा कि कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’ अपने खतरनाक राजनीतिक मंसूबे साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है.
उपमुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने और चौपाल लगाने का ढोंग करने वाले कांग्रेस नेताओं को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.
बाबा साहेब के अपने होने का ढोंग
उन्होंने दावा किया, ‘बाबा साहेब आंबेडकर की हमेशा सामाजिक और राजनीतिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपने होने का ढोंग कर रहे हैं. नेहरू परिवार के नेता अब तक गांधी उपनाम बेचते रहे और अब जबकि उससे बात नहीं बन रही तो बाबा साहेब की तरह नीले कपड़े पहनकर उनके सपनों को बेचने का नाटक कर रहे हैं.
हार से हताश कांग्रेस
केशव मौर्य ने आरोप लगाया कि अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और उसको भी अपनी साजिश का केंद्र बना दिया. विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनके नेताओं के द्वारा किया गया ये कृत निंदनीय है.
जीवन भर किया बाबा साहेब का अपमान
केशव मौर्य ने कहा कि जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया, बाबा साहब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जब तक सत्ता में रहे तब तक बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं, वो लोग आज बाबा साहेब के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते हैं.
ये साजिश नहीं तो क्या है?
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के पूरे बयान में से एक छोटे एडिटेड वीडियो को पेश किया गया, ये साजिश नहीं तो क्या है? उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि वो जनता के बीच उन्माद पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क| जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …