किरणमई नायक पर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कांग्रेस ने…- भारत संपर्क
भाजपा द्वारा महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती किरणमयी नायक की शिकायत करने पर कांग्रेस कमेटी ने बड़ी आपत्ति दर्ज की ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि भाजपा ओबीसी सीट से एक जनरल को ओबीसी बनाकर चुनाव लड़ा रही है जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से लेकर माननीय उच्च न्यायालय तक पहुंच गई है ,जनता के साथ धोखा का पर्दाफाश होते देख भाजपा नेता महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती किरणमयी नायक पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे है,अध्यक्षो ने कहा कि श्रीमती नायक अपनी परिवारिक जिम्मेदारी निभा रही है ,वे अपने पति का इलाज करा रही है ,उन्हें मेजर हार्ट अटैक हुआ था ।
उनके देवर प्रमोद नायक कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी है,इसलिए उनके घर का देख रेख कर रही है,परिवार का मैनेजमेंट सम्भाल रही है,भोजन, आने जाने की व्यवस्था ,बच्चो का देखभाल कर रही है,तो इसमें कौन सा आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है , अध्यक्षो ने कहा कि श्रीमती नायक न तो कांग्रेस का गमछा पहनी है और न ही प्रचार किया है, भाजपा को कुछ मिल नही रहा हा तो अब शिकायत करने लग गए।
स्कूटनी के दिन उनके पति श्री विनोद नायक जी जरूर निर्वाचन गए थे ,एक अधिवक्ता के रूप में ,चूंकि श्री विनोद नायक जी की तबियत अच्छी नही है इसलिए उनके देखरेख के लिए उनके साथ श्रीमती नायक थी पर किसी आफिस में जाना किसी आचार संहिता का उल्लंघन कैसे हो सकता है? वकालत नामा श्री विनोद नायक जी का था,
अध्यक्षो ने कहा कि भाजपा के दो नेत्री श्रीमती लक्ष्मी वर्मा और श्रीमती सरला कोसरिया जो दोनों महिला आयोग के सदस्य है और भाजपा के संगठन से जुड़े हुए है ।
श्रीमती लक्ष्मी वर्मा महासमुंद नगरीय निकाय चुनाव में जिला प्रभारी है और श्रीमती सरला कोसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष है ,वे दोने लगातार भाजपा के संगठन के कार्यक्रमो में शामिल हो रही है ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ मंच शेयर कर रही है और अपनी राजनीतिक गतिविधियों को सोशल मीडिया ,फेस बुक पर प्रसारित प्रचारित कर रही है ,इन पर भाजपा ने क्या कार्यवाही की है ,क्यो कार्यवाही नही करना चाहती कानून की राज दो मापदण्ड कैसे होगा ।
कांग्रेस मांग करती है कि उन दोनों भाजपा नेत्रियों को तत्काल पद हटाया जाए ,और उनकी शिकायत प्रमाण के साथ निर्वाचन आयोग से किया जाएगा।
Post Views: 2