कांग्रेस की न कोई विचारधारा न कोई नीति… आचार्य प्रमोद कृष्णम के सस्पेंशन … – भारत संपर्क

0
कांग्रेस की न कोई विचारधारा न कोई नीति… आचार्य प्रमोद कृष्णम के सस्पेंशन … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से चर्चा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन के निष्कासन पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश को बैंकरप्ट करना चाहती थी वह आज खुद बैंकरप्ट हो चुकी है.
सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को निष्कासित किए जाने के सवाल पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी की न कोई सोच बची है और न ही कोई विचारधारा या नीति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी ही सोच लेकर आगे चल रही है. राम मंदिर के उद्घाटन पर सिंधिया बोले कि जो पार्टी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी, उसे पूरे देश की जनता तीसरी बार भी नकारेगी जिस तरह से पिछले 10 सालों से कांग्रेस को जनता नकार रही है.
पीएम मोदी का दौरा देगा नई ऊंचाइयां
सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश के झाबुआ में आगमन प्रदेश को नई ऊंचाइयां देने वाला है. उन्होंने आदिवासी भाइयों के खातों में 1500 रुपए की सीधी रकम डाली है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि न खाऊंगा ना खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि इसी की तर्ज पर पीएम मोदी ने बिचौलियों की भूमिका ही खत्म कर दी है. सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढे़ सात हजार करोड़ की सौगातें दी है. इससे प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा.
कांग्रेस खेमे में फिल लगाई सेंध
लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेसी खेमे में सेंध लगा दी है. इस बार उन्होंने अशोकनगर जिले के यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय राज सिंह यादव और उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य रानी पाल यादव को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया है. खास बात यह है कि कांग्रेस से दोबारा बीजेपी में आए अजय राज सिंह यादव गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव के भाई हैं. अब वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में आस्था जता रहे हैं.
इनपुट- धर्मेंद्र शर्मा / ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…