नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत से मिले कांग्रेस नेता- भारत संपर्क
नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत से मिले कांग्रेस नेता
कोरबा। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत सोमवार को कोरबा जिले के दौरे पर रहे। उनके कई स्थानों पर कार्यक्रम थे। कार्यक्रमों के समापन के बाद, स्थानीय कांग्रेस नेता उनके निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने संगठन और क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर लगभग दो-तीन घंटे तक गहन चर्चा की।बैठक में सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश सहगल, पूर्व पार्षद धरम निर्मले, पूर्व सभापति संतोष राठौड़, वर्तमान पार्षद रवि चंदेल, सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया और युवा नेता विकास डालमिया सहित कई प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार, चर्चा में क्षेत्र के विकास कार्यों, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और क्षेत्र के विकास के लिए रणनीति तैयार की।