रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया सहित कांग्रेस नेताओं ने…- भारत संपर्क
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया सहित कांग्रेस नेताओं ने प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में किया प्रचार, वार्ड 57 भगवती चरण शुक्ल के बूथ क्रमांक 52 में जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद
कोरबा। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। दक्षिण का रण फतह करने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हर वार्ड, हर घर में दस्तक देना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बुधवार की शाम 4 बजे रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया और वार्ड पार्षद प्रमोद दुबे के निर्देशानुसार रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए वार्ड 57 भगवती चरण शुक्ल के बूथ क्रमांक 52 में बूथ अध्यक्ष गोपेन्द्र बाग के नेतृत्व में जोरदार प्रचार प्रसार किया गया। युवा व जुझारू प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में शानदार तरीके से प्रचार प्रसार किया गया। उन्होंने भारी संख्या में आए लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा। जिसमें वार्ड की जनता का भी भारी समर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि सांसद रहते भाजपा प्रत्याशी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसे उल्लेखनीय बताया जा सके। वहीं, लगातार पिछले 10 महीनों में प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और भाजपा इस पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। जनसंपर्क में मुख्य रूप से बूथ प्रभारी अमित नायडू, पूर्व पार्षद जीतू भारती, वार्ड अध्यक्ष अस्सू भईया, बाकर अब्बास, बालेश्वर सोना, सैफ भाई, विक्रम बॉय, रूबी महानद, उर्मिला सोना, ईश्वरी सोना, यशोदा बाग, बिंदिया नायक, प्रमिला महानद सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि 51-रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव 2024 के चुनावी प्रचार-प्रसार के सफल संचालन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया को सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। श्री राठिया को 51-रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के सेक्टर प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद से श्री राठिया वार्ड के बूथ क्रमांक 37 मतदान केंद्र शा.पू.मा. शा. विवकोनंद नगर रायपुर, बूथ क्रमांक 45 प्यारेलाल यादव हि. उ.मा.वि. बैरनबाजार रायपुर कक्ष क्र. 01, बूथ क्रमांक 46 प्यारेलाल यादव हि. उ.मा.वि. बैरनबाजार रायपुर कक्ष क्र. 02, बूथ क्रमांक 47 प्यारेलाल यादव हि. उ.मा.वि. बैरनबाजार रायपुर कक्ष क्र. कक्ष क्र. 03 और बूथ क्रमांक 52 नगर निगम कार्यालय में लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।