कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क

0

कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कोरबा। कांग्रेसियों ने कटघोरा में आर्थिक नाकेबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी सड़क पर बैठकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। चक्काजाम से मालवाहक और ट्रक-डंपर वाहनों की कतार लगी रही। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर और बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौके पर विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर 12 से 2 बजे तक चले चक्का जाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा चौक सहित प्रदेश के कई प्रमुख मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर नारेबाजी की और ईडी के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया।कटघोरा में दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण लेकिन जोरदार रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जाम लगाया, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ। हालांकि, पार्टी ने स्पष्ट किया कि एम्बुलेंस और स्कूल बसों को जाम से छूट दी गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेशों को भाजपा की सरकार बेचने का काम कर रही है। ये लड़ाई जल-जंगल जमीन की है। सभी राज्यों में भाजपा की सरकार मनमानी कर रही है। रायगढ़ के तमनार में पेड़ों की अवैध कटाई चल रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क